भारतीय जनता पार्टी राजपुरा की मीटिंग इलाका प्रभारी जगदीश जग्गा की अगुवाई में उनके दफ्तर में हुई जिसमें राजपुरा को वर्ल्ड क्लास औद्योगिक शहर व स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा पर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राजपुरा की तरक्की व खुशहाली के लिये पूर्व सांसद परणीत कौर के प्रयासों से सम्भव हुआ है। उन्होंने बताया कि राजपुरा में 1099 एकड़ जमीन पर बनने वाले औद्योगिक शहर व स्मार्ट सिटी पर लगभग 1367 करोड़ रूपये खर्च होगें और लगभग 64000 से ज्यादा युवकों को रोजगार मिलेगा। केंद्र सरकार की इस घोषणा से इलाके में खुशी का माहौल है। इस मौके पर डा. नंद लाल शर्मा पूर्व चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट, जिला महासचिव प्रदीप नंदा, रूपिंदर रूपी, पार्षद शांति सपरा, मंडी प्रधान शेखर चौधरी, अश्वनी वर्मा आदि मौजूद रहे।
(From: Dainik Tribune)