सरकार ने देश में 12 औद्योगिक स्मार्ट सिटी विकसित करने की घोषणा की है। इन शहरों में उद्यमियों को प्लग एंड प्ले सुविधा मिलेगी जिससे उन्हें किसी भी तरह की मंजूरी के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इन शहरों में निवेशकों के लिए जमीन पहले से तैयार रहेगी जिससे उन्हें जमीन खोजने या फिर उसके लैंड यूज को बदलवाने की झंझट नहीं होगी।
HighLights
- उप्र, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, पंजाब, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और केरल में होगा निर्माण।
- अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर पर हिसार, आगरा, प्रयागराज व गया समेत छह स्मार्ट सिटी बनेंगी।
- 11 औद्योगिक कॉरिडोर पर बनेंगे प्लग एंड प्ले आधारित स्मार्ट सिटी, दो सिटी दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर पर।
अजय राय, नई दिल्ली। मैन्यूफैक्चरिंग का बड़ा इकोसिस्टम तैयार करने के लिए सरकार की घोषणा के बाद हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों में 12 औद्योगिक स्मार्ट सिटी (Industrial Smart City in India) विकसित करने के लिए राज्य सरकारों से जमीन मिल गई है। यहां आधारभूत संरचना तैयार करने का काम अगले साल मार्च से शुरू किया जाएगा।
इन परियोजनाओं को अगले तीन साल में पूरा किया जाना है। राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास निगम लिमिटेड (एनआईसीडीसी, NISDC) इसके लिए निर्माण एजेंसियों का चयन शुरू करने जा रही है।
स्मार्ट सिटी में उद्यमी को क्या मिलेंगी सुविधाएं
एनआईसीडीसी इन औद्योगिक स्मार्ट सिटी को प्लग एंड प्ले सुविधा के तहत विकसित करेगा। इसके तहत उद्यमी को एक ही जगह पर मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी सभी सुविधाएं विकसित रूप में मिलती हैं। उद्यमी को किसी भी तरह की मंजूरी के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
जमीन और उसमें काम कराने को लेकर नहीं होगा कोई झंझट
सिंगल विंडो सिस्टम के तहत मंजूरी मिलने के बाद अपने जरूरत के हिसाब से प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू करा सकते हैं। इन शहरों में निवेशकों के लिए जमीन पहले से तैयार रहेगी। उन्हें जमीन खोजने या फिर उसके लैंड यूज को बदलवाने या उस जमीन पर औद्योगिक यूनिट लगाने संबंधी काम के झंझट में नहीं पड़ना पड़ेगा।
औद्योगिक यूनिट की स्थापना के लिए तमाम सुविधा से लैस जमीन उपलब्ध कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी, जिसे पूरा कर लिया गया है।
(From: Dainik Jagran )