नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर के बड़े हिस्सों से यातायात, माल ढुलाई और भंडारण के हिसाब से वाहनों और लोगों का दबाव कम करने के लिए गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के दादरी (ग्रेटर नोएडा) स्थित बोड़ाकी को विशेष परियोजना क्षेत्र घोषित किया गया है।
इस वजह से यहां विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, जिसे मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के तौर पर रैपिड और मेट्रो ट्रेन से भी जोड़ा जाएगा और अंतरराज्यीय बस अड्डा भी बनेगा। केंद्र की योजना बोड़ाकी को बड़े परिवहन केंद्र के तौर पर तैयार करने की है। बोड़ाकी में ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेडेट फ्रेट कॉरिडोर आपस में मिलते हैं। इसकी अहमियत को समझते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से संबद्ध राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम लिमिटेड एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप विकसित कर चुका है। 300 एकड़ में मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और 850 एकड़ में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब बना रहा है। इसके बाद यहां पर दिल्ली-एनसीआर की जरूरत के हिसाब से कच्चे और पक्के सामने के बड़े भंडार और ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। एनआईसीडीसी के सीईओ और प्रबंध निदेशक रजत कुमार सैनी कहते हैं कि हम दादरी के बड़े क्षेत्र को औद्योगिक, लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट हब के तौर पर विकसित कर रहे हैं। यह ऐसा क्षेत्र है, जहां से मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी बाकी हिस्सों और एनसीआर के लिए उपलब्ध है।
(From: Live Hindustan )